खूँटी / पूर्वी सिंहभूम। मानव तस्करी रोधी दिवस के अवसर पर बाल कल्याण आश्रम गोबरघुशी में ” सशक्त बेटी-सशक्त झारखंड” कार्यक्रम का आयोजन बाल कल्याण संघ द्वारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरीय पुलिस अधीक्षक एम. तमिल वानन, अखिल भारतीय सेवा भारती के संगठन मंत्री सुधीर कुमार, क्षेत्रीय सेवा प्रमुख माननीय अजय कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज बहुत खुशी का दिन है कि मानव तस्करी रोधी दिवस सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी आयोजित किया जा रहा है इस कार्यक्रम के माध्यम से झारखंड के तमाम बेटियों युवक-युवतियों को मानव तस्करी से बचाने के लिए नई राह मिलेगी उन्होंने कहा कि बाल कल्याण संघ के द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम काफी सराहनीय है ।
मानव तस्करी एक ऐसा अपराध है जो आज संगठित रूप से किया जा रहा है जिसे समाप्त करने के लिए हम सभी को आगे आना होगा ।
उन्होंने कहा कि जो युवतियां आज प्रशिक्षण प्राप्त कर अलग-अलग स्थानों पर कार्य करने के लिए तैयार है।
आपकी इच्छा और आत्म- सम्मान आपको एक नया मुकाम देगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय सुधीर जी ने कहा कि यह कार्यक्रम अपने आप में एक मील का पत्थर साबित होगा जहां एक और मानव तस्करी कर बेटियों का बेचने का कार्य किया जा रहा है ।
वहीं दूसरी ओर गैर सरकारी संगठन बाल कल्याण संघ के द्वारा इन बेटियों को मजबूत करने के लिए कार्य किया जा रहा है आज प्रशिक्षण प्राप्त इन बालिकाओं से मिलकर काफी अच्छा लग रहा है।
जिन बच्चों को हम निर्बल, दुर्बल, उपेक्षित समझते हैं !
आज ये युवतियां मजबूती के साथ दूसरे की सुरक्षा करने के लिए तैयार खड़े हैं, आप सभी को इस वर्दी में देखकर आज बहुत खुशी महसूस हो रहा है।
ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है बस इसे निखारने की आवश्यकता है जो बाल कल्याण संघ के द्वारा बखूबी किए जा रहे हैं।
क्षेत्रीय सेवा प्रमुख माननीय अजय जी ने कहा कि मानव तस्करी रोधी दिवस के इस कार्यक्रम में शामिल होकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ।
आज बाल कल्याण संघ के द्वारा वंचित पीड़ित उपेक्षित युवतियों को जो आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है वह काफी सराहनीय है इस तरह के कार्यों से युवतियों को आत्म सम्मान और स्वाभिमान के साथ जीने का नया आयाम मिलेगा सभी को नए रास्ते और नई मंजिल की ओर बढ़ने के लिए शुभकामना देता हूँ।
कार्यक्रम का विषय प्रवेश एवं स्वागत भाषण करते हुए बाल कल्याण संघ के सचिव संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि मानव तस्करी को रोकने के लिए वृहद स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है इसके लिए स्वयंसेवी संगठन एवं सरकार के साथ मिलकर प्रत्येक पंचायत में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग क्लब का गठन किया जाएगा और पंचायत स्तर पर कठिन परिस्थिति में जीवन बसर करने वाले बालक बालिकाएं एवं मानव तस्करी की शिकार होने वाले युवक युवतियों के साथ बालक बालिकाओं को रोकने का कार्य किया जाएगा ताकि झारखंड की कोई भी बेटी दिल्ली जैसे महानगरों में बिकने को मजबूर ना हो !
उन्होंने कहा कि बाल कल्याण संघ के द्वारा विभिन्न जिलों से चिन्हित कर 3 महीने का आवासीय प्रशिक्षण दिया जाता है आज इन युवतियों को विभिन्न स्थानों पर अपने हुनर को दिखाने के लिए भेजा जाएगा यह विभिन्न कार्यालयों में विभिन्न संस्थानों में सुरक्षा कार्य करेंगे उन्होंने बताया कि झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी रांची के द्वारा 7 युवतियों को सुरक्षा प्रहरि के रूप में नियुक्त किया जा चुका है साथ ही देवघर धनबाद नई दिल्ली रांची के कई स्थानों पर यहां से प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को कार्य से जोड़ा गया है !
यह बालिकाएं कार्य करके काफी खुश हैं और अपने परिवार को सहयोग कर रही हैं ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पटमदा क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक ने भी भाग लिया और प्रशिक्षण प्राप्त महिला सुरक्षा प्रहरियों का उत्साह वर्धन किया।
अतिथियों द्वारा पंचायत अगेंस्ट एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग क्लब के संदर्भ में पत्रिका एवं ग्राम संदेश पत्रिका का विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रमोद कुमार वर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन चंद्रशेखर मिश्र ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में बाल कल्याण संघ के सुनील कुमार गुप्ता ज्योति यादव ओमप्रकाश तिवारी प्रकाश सिंह मुकेश बारिक का हम योगदान रहा है ।