हजारीबाग। हजारीबाग में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने पंचायत सेवक अशोक कुमार तिवारी को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
एसीबी के प्रमंडलीय कार्यालय हजारीबाग की टीम की ओर से सोमवार को की गई छापेमारी में बड़कागांव प्रखंड के चंदौल पंचायत में कार्यरत पंचायत सेवक अशोक कुमार को रिश्वत लेते पकड़ लिया गया। आरोपित की ओर से यह राशि जितेंद्र राम नाम के ठेकेदार से ली जा रही थी।
टीम की ओर से जारी बयान में बताया गया कि ठेकेदार जितेंद्र राम की ओर से आवेदन देकर इस मामले में शिकायत की गई थी। कहा गया था कि 15वें वित्त योजना के तहत कराए गए करीब 2.5 लाख रुपये के दशकर्म सेड निर्माण की बकाया राशि भुगतान के लिए आरोपित की ओर से रिश्वत की मांग की जा रही है। टीम की ओर से इस शिकायत का सत्यापन किया गया। इसमें आरोप सही पाया गया। इस दौरान पता चला कि पूर्व में ठेकेदार को काम के बदले करीब 85000 रुपये का भुगतान किया जा चुका था।
दूसरी किश्त के रूप में 80000 रुपये का भुगतान किया जाना था। इसके बदले पंचायत सेवक की ओर से रिश्वत मांगी जा रही थी। शिकायत करने वाला व्यक्ति यह राशि नहीं देना चाहता था। लिहाजा उसने मामले की जानकारी एसीबी को दी। टीम ने सोमवार को इस मामले में कार्रवाई करते हुए घूस की राशि लेते आरोपित को धर दबोचा।