बिरनी 28 दिसंबर 2021 । झारखंड राज्य प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ बिरनी प्रखंड इकाई का चुनाव कार्यक्रम जिला अध्यक्ष दिलचंद महतो की अध्यक्षता में बिरनी बी. आर .सी . में बिनोद कुमार के संचालन में सम्पन्न हुआ ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड राज्य प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मो. सिद्दीक शेख़ , प्रधान सचिव सुमन कुमार , प्रदेश उपाध्यक्ष सुखदेव राय, जिला अध्यक्ष दिलचंद महतो , जिला महासचिव जमाल उद्दीन अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

 

प्रदेश अध्यक्ष मो. सिद्दीक शेख़ ने कहा कि आज बिरनी प्रखंड के दौरान माननीय मंत्री  जगन्नाथ महतो एवं प्रसाशी पदाधिकारी द्वारा 60 वर्ष के सेवा स्थायीकरण सम्बन्धी समझौता पत्र जारी करने पर झारखंड राज्य प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ स्वागत करती है । 1 जनवरी 2022 से राज्य के 62,000 पारा शिक्षक सहायक अध्यापक कहलाएंगे, जिसकी घोषणा माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज 29 दिसम्बर को मोराबदी की सभा में घोषणा करेंगें, उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों के नाम बदले है , अंजाम भी बदलेंगे। उन्होंने कहा कि अपने संघटन के गठन के एक वर्ष से पहले अपने सेवा स्थायीकरण तोफा पारा शिक्षकों को मिला है , अन्य सुविधा बहाल करने वेतनमान की मांग पुरा करने के लिए राज्य के पारा शिक्षकों सहयोग की अपील की गई ।

 

संघ के प्रधान सचिव सुमन कुमार ने कहा कि ये बिरनी की धरती है , यहां के लोग प्यार, सहयोग और समर्पण के साथ चलने वाले लोग हैं,लेकिन यहां के लोगों को छेड़ने वाले , धोका देने वाले को कभी माफ़ नही करती हैं । राज्य के स्वार्थी मंडल हिटलर शाही के बल पर वेतनमान का सपना देख रहे थे, संघटन ने सरकार के नब्ज को पकड़ते हुए , राज्य के पारा शिक्षकों के भविष्य सुरक्षित करते हुए सेवा स्थायीकरण पा लिया है ।

प्रदेश उपाध्यक्ष सुखदेव राय ने कहा कि अन्याय के विरुद्ध प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ का संघर्ष जारी रहेगा, ये कारवां चलता रहेगा।

सर्व सहमति से प्रखंड अध्यक्ष विनोद यादव,प्रखंड सचिव फ़िदा हुसैन, उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष अशोक कुमार संयुक्त सचिव महेश कुमार, संयुक्त सचिव प्रभु बर्मा कोषाध्यक्ष राजु रविदास, प्रवक्ता रोहित कुमार सिन्हा, संगठन मंत्री भोला यादव को चुनाव किया गया । 

कार्यक्रम में नई कमेटी का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापन जिला महासचिव जमाल उद्दीन अंसारी ने किया ।

बैठक में मुख्य रूप से धनबाद जिला संघ के कार्यकारी छोटन प्रसाद राम , सलाक़त अंसारी, इमामुद्दीन अंसारी अब्दुल लतीफ रंजीत वर्मा गणेश रविदास वीरेंद्र कुमार शर्मा दिनेश कुमार राय रघुनाथ मंडल सलामत अंसारी आशीष शंकर छोटू हजाम विश्वनाथ दास राम एक लाल वर्मा वीरेंद्र कुमार पुनीत दास मोहम्मद इब्राहिम अंसारी सुरेंद्र कुमार सुखदेव दूरी राजकुमार पांडे विपिन कुमार पांडे पूनम सिन्हा बबीता सिन्हा अर्जुन प्रसाद वर्मा रामदेव प्रसाद यादव शहाबुद्दीन बोधी विश्वकर्मा तबारक अली बासुदेव प्रसाद शर्मा मनोज कुमार जितेंद्र पंडित मकबूल अंसारी मोहन रविदास अशोक कुमार गंगाधर तूरी रामचंद्र दास के साथ-साथ बिरनी प्रखंड के सैकड़ों पारा शिक्षक उपस्थित थे

Show comments
Share.
Exit mobile version