बरकट्ठा। पारा शिक्षकों ने बरकट्ठा प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में रविवार को बैठक की। एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा प्रखंड इकाई बरकट्ठा के पारा शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने प्रखंड सचिव सूकर ठाकुर के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया जिसका संचालन ललितेश्वर पांडेय ने किया।
बैठक में यह निर्णय लिया गया की झारखंड के समस्त पारा शिक्षकों को 14 नवंबर के पूर्व स्थायीकरण करते हुए वेतनमान नहीं दिया गया तो हम सब 15 नवंबर को झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी में एकत्रित होकर उग्र आंदोलन करेंगे तथा झारखंड सरकार की ईट से ईट बजा देंगे।
राज्य स्तरीय सदस्य गिरधारी प्रसाद ने कहा कि बिहार के तर्ज पर नियमावली जल्द से जल्द लागू करें नहीं तो रघुवर दास को जिस तरह से सत्ता से बेदखल किया गया है वही हाल अब झामुमो की सरकार का भी होगा।
शुकर ठाकुर ने कहा कि हम लोगों को हेमंत सरकार और शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो लगातार ठगने का कार्य कर रही है। मौके पर सुकर ठाकुर, मूकेश पांडेय, मो रेयाज , भागीरथ ठाकूर मधूलाल यादव , प्रदीप मेहता, मुस्तकिम अंसारी , बहादुर ठाकुर , राजेश ठाकुर समेत सैकड़ों पारा शिक्षक उपस्थित थे।