रांची। झारखंड में पारा शिक्षकों की कड़ी मेहनत व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के अर्पण से सूबे के शैक्षणिक तहजीब को प्रगतिशील प्लेटफॉर्म पर स्थापित करने का योगदान काफी वरदान साबित हुआ है। उक्त बातें एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला महासचिव सुखदेव हाजरा ने देवरी में आज आयोजित पारा शिक्षकों की प्रखण्ड स्तरीय महत्त्वपूर्ण बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में अपने संबोधन में कही।

उन्होंने कहा कि 18 वर्षों का बनवास पारा शिक्षकों के लिए काफी कष्टकारी व मुसीबतों के चक्रव्यूह में फंसे गुलामी की जंजीरों में अपने आप को हवाले कर देने जैसी भावनाएं उद्वेलित हो रही थी। सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति एवं पारा शिक्षकों के कठिन संघर्ष के बदौलत बिहार मॉडल पर तैयार पारा शिक्षकों की नियमावली को सौगातों की मंजिल तक पहुंचाने में माननीय शिक्षा मंत्री जी के अहम योगदान की सराहना की। कहा कि 5 सितंबर तक किसी भी परिस्थिति में पारा शिक्षकों के उज्जवल भविष्य के लिए वेतनमान की नियमावली को लागू करने की अपील सरकार से की

प्रखण्ड अध्यक्ष श्री उमेश प्रसाद राय ने कहा कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार स्थापित करने में पारा शिक्षकों ने काफी मेहनत व योगदान दिया। उन्होंने कहा कि झारखंड के 65000 पारा शिक्षकों को माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की सरकार से काफी उम्मीदें हैं जो हमें आज देखने को मिल रहा है। कहा कि निश्चित तौर पे झारखन्ड सरकार की संवेदनशील प्रयासों से हम सभी लक्ष्य के काफी करीब पहुंचे हैं और बहुत जल्द हमें बिहार के तर्ज पर झारखंड में भी पारा शिक्षकों को वेतनमान की सौगात मिलने जा रही है जो काफी काबिले अंजाम है।
सभी पारा शिक्षक धैर्य बनाए रखें एवं किसी के बहकावे में न आकर अपने भविष्य सुरक्षा के प्रति आशान्वित हो कर चट्टानी एकता को सलाम पेश करते हुए वेतनमान की नियमावली को कैबिनेट से मंजूरी मिलने तक सभी अगुआ नेतृत्वकारी साथियों का तहे दिल से साथ देने का संकल्प लें।

मौके पर मुख्य रूप से कार्यकारी प्रखंड कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, सचिव उमेश कुमार, चौधरी राणा, मनोज शर्मा, देवकी राय, जागेश्वर पांडेय, विजय कुमार शर्मा, विजय कुमार चौधरी, कामेश्वर यादव, जगत पाल गुप्ता, शैलेंद्र कुमार, शंकर राम, उमाशंकर सिन्हा, विकाश कुमार, अहमद अंसारी, कुलदीप यादव, अशोक कुमार मंडल, कंचन कुमार चौधरी, अयूब अंसारी, शोभरण मंडल, जयदेव हाजरा, मकबूल अंसारी सहित अनेक पारा शिक्षक उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version