डुमरी/गिरिडीह। पार्श्वनाथ तीर्थराज सम्मेद शिखर की तलहटी में स्थित इसरीबाजार तेरहपंथी मंदिर में विराजमान श्री
पार्श्वनाथ भगवान एवं भगवान महावीर की प्रतिमा का अचानक
रंग बदलकर स्वर्ण रंग का होने स्थानीय जैनसमाज काफी उत्साहित है।और इसे चमत्कार मान पूजा अर्चना में जूट गए।इस बाबत बताया गया कि दसलक्षण से वेदी पर विराजमान उक्त दोनों मूर्तियों का भैयालाल जैन अशोक जैन व सुनिल जैन ने नियमित रूप से अभिषेक शांतिधारा का अर्पण कर रहे थे।जैसे ही मूर्तियों के रंग बदलने की खबर उक्त भक्तों को लगी वेलोग मंदिर पहुंच पूजा अर्चना में जूट गए।उक्त श्रद्धालुओं ने कहा कि यह दैवीय चमत्कार है।कहा कि यह हमसबों के लिए सौभाग्य की बात है कि हमारे आराध्य देव का चमत्कार हमसबों ने
अपनी चक्षु से ही देख लिया।कहा कि यह हम भक्तों की अटूट विश्वास व आस्था का ही परिणाम है कि इस कलियुग में भी भगवान ने अपना चमत्कार हमसबों को दिखा दिए।अब इसके पीछे सच्चाई व तर्क जो हो लेकिन आज (रविवार) जैन धर्मावलंबियों में उत्साह देखा जा रहा है।

Show comments
Share.
Exit mobile version