गिरिडीह। गिरिडीह नगर निगम के पचंबा थाना क्षेत्र में विगत 12 जून की देर शाम दो समुदाय के बीच पथराव की घटना के बाद यहां लोग अभी भी तनावग्रस्त हैं। हालांकि इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मोहल्ला के लोग डरे हुए हैं और हिंदू समाज के कई लोग अब इलाका ही छोड़ने की बात कह रहे हैं। मंगलवार को यहां के कई लोगों ने घरों के बाहर मकान बिक्री का पोस्टर चिपका दिया है।

 

बताया जाता है कि लोग घटना और इसके बाद पुलिस की कार्रवाई से नाराज हैं। इनका कहना है कि बार बार इसी मोहल्ले को निशाना बनाया जा रहा है। कुछ दिनों पूर्व भी यहीं पर पथराव किया गया था और फिर से इसी मोहल्ले को टारगेट किया गया। इतना ही नहीं पथराव की घटना के बाद निर्दोषों पर कार्रवाई की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि12 जून की शाम को छेड़खानी के एक मामले को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान मारपीट और पथराव शुरू हो गया। मामला दो समुदाय का बन गया। लेकिन समय पर पहुंची पुलिस ने पूरी स्थिति पर काबू पाया। बाद में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई और कुछ लोगों को जेल भेजा था। जेल भेजने से पहले पचम्बा थाना परिसर में भी हंगामा हुआ था l

Show comments
Share.
Exit mobile version