कटकमसांडी (हजारीबाग)। दम घुटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मामला पेलावल ओपी क्षेत्र के रोमी गांव की है। मृतकों में रिंकू खान उसकी पत्नी व इकलौता दस वर्षीय पुत्र हैं। मौत धुएं से दम घुटने से हुई है। मृतक रिंकू खान का साला इम्तियाज खान को रांची रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले की खबर पाकर पेलावल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एचएमसीएच भेजा और पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। बता दें कि रोमी निवासी कलीम खान उर्फ टुनू खान के तीन पुत्रों मे रिंकू खान मंझला पुत्र था। वह कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता था। रिंकू खान अपने नए मकान में सोमवार के सुबह कुरानख्वानी की मजलिस रखी थी, जहां मदरसे के बच्चे पहुंचकर दरवाजा खटखटाने लगे। मगर अंदर सो रहे रिंकू खान, उसकी पत्नी, पुत्र व उसके साले से कोई जवाब नहीं मिलने पर मदरसे के बच्चों ने परिजनों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद दरवाजा तोड़कर देखा गया सभी बेसुध सोए हुए दिखे। लोगों ने जगाने की कोशिश की मगर कोई हरकत नही पाकर आनन फानन में चारों को आरोग्यम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनो को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक इम्तियाज खान को रिम्स रेफर किया गया। मालुम हो कि रिंकू खान की पत्नी व पुत्र धनबाद अपने मायके से एक दिन पूर्व अपने भाई के साथ रोमी अपने ससुराल आई थी और घटना की रात अपने नवनिर्मित मकान में ही सोने गई थी। ठंड के कारण रूम में ही चूल्हे में कोयला जलाकर रखी थी। इधर मृतक रिंकू खान के पिता, माता व भाई बहनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना की खबर पाकर कांग्रेस के आरसी मेहता, जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, समाजसेवी मुख्तार अंसारी, सरयू यादव, मनोज मोदी, शिवनंदन साहू, मुमताज अंसारी, साजिद अली खान, मो. बाबर, माशुक अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि अकबर हुसैन, पंसस प्रतिनिधि मो. कमालुद्दीन, उप मुखिया मो.अयूब अंसारी समेत दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Show
comments