बरकट्ठा| गोरहर थाना क्षेत्र के ग्राम गोरहर में एक मोहल्ले के लोगो के द्वारा सुरक्षा को लेकर स्थानीय थाना पुलिस से गुहार लगाने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों ने आवेदन माध्यम से कहा कि, ‘9 मई को हमारे मोहल्ले दशरथ मिर्धा की पुत्री की शादी थी। इसी बीच गांव के युवक सुरेंद्र महतो शादी के मंडप में घुसकर छेड़खानी करने लगा। इसपर सभी युवक एवं अभिभावकों ने मिलकर उक्त लड़के को समझा बुझाकर घर भेज दिया। लेकिन वह लड़का घर नही जाकर गांव के स्कूल प्रांगण में रहा।’

फिर ग्रामीणों ने बताया कि, ‘रात लगभग 1 बज़े वह लाठी डंडा लेकर हरिजन मोहल्ला के लड़कों को मारने के ख्याल से आया। और जब मोहल्लेवासियों को इस बात की भयानक मिली तो उन्होंने फौरन गोरहर थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस के देख रेख में लड़की की शादी संपन्न हुई। लेकिन सुरेंद्र महतो की मनोवृत्ति  नही बदली और बदला लेने के ख्याल से उसने 11 मई को छोटन मिर्धा, विजय पासवान को जमकर पीटा| वहीं, 5 बज़े शाम हीरालाल महतो, जितेंद्र महतो समेत दर्जनों लोग हरिजन मोहल्ले में घुस गए और महिलाओं के साथ धक्का मुक्की व गाली गलौज करने लगे। साथ ही जातिसूचक शब्द बोलकर अपामानित भी किया|’ यह गंभीर आरोप हरिजन टोला के ग्रामीणों ने लगाया है।

फिलहाल मामले को लेकर स्थानीय थाना में ग्रामीणों ने शिकायत की और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है|

Show comments
Share.
Exit mobile version