रामगढ़ । रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड अंतर्गत कोतो गांव में डीजे बजाने को लेकर दो समुदायों के लोग आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर लाठियां चली और पत्थर भी बरसे। इसमें लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल मोर्चा संभाला और स्थिति को बेकाबू होने से बचा लिया। इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए पतरातू एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो ने बताया कि 1 जनवरी की रात कुछ लोग नववर्ष का जश्न मना रहे थे। कोतो गांव में जिस स्थान पर डीजे बजाया जा रहा था वहां पर दोनों समुदायों के लोग रहते हैं। डीजे पर नाच रहे लोगों को दूसरे समुदाय के लोगों ने रोका। उन्हें डीजे बंद करने को कहा। इसी बात पर जश्न मना रहे लोग भड़क गए। इनमें से कुछ लोग शराब के नशे में धुत भी थे। इसके बाद दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। जैसे ही पुलिस को मारपीट की सूचना मिली तत्काल पतरातू सीओ निर्भय कुमार, थाना प्रभारी भरत पासवान समेत भारी संख्या में दलबल वहां पहुंचा। पुलिस ने तत्काल स्थिति को काबू में किया। इस घटना में घायल अनिल कुमार, मो. फैजान, शहबाज आलम व राजा को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

Show comments
Share.
Exit mobile version