बड़कागांव। गर्मी बढ़ने के साथ ही पानी की किल्लत से प्रखंड के लोग जूझने लगे हैं। प्रखंड के बड़कागांव, अंबाजीत, नापोखुर्द, तलसवार, महुगाई कला, चेपाकला, डाड़ीकला, चोपदार बलिया, हरली, नयाटांड़ आदि कई गांव में पेयजल की समस्या होने लगी है|  प्रखंड के कई जल मीनार एवं चापाकल ने दम तोड़ दिया है और पेयजल विभाग की ओर से कोई कार्य नहीं किया जा रहा है।

उदाहरण के तौर पर बड़कागांव दैनिक बाजार में लगे सोलर जल मीनार एवं चापाकल पिछले 1 माह से खराब पड़े  है जिसके कारण आसपास के लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। वहीं दैनिक बाजार निवासी संदीप कुमार ने बताया कि कई बार शिकायत के बाद जल मीनार और चापाकल नहीं बन पाया है जिसके बाद थक हार कर सबने अपने निजी खर्च से टैंकर का पानी मँगवा कर इस्तेमाल कर रहे है| वहीं दैनिक बाजार के आसपास के लोगों ने डीप बोरिंग करवाने की मांग विधायक से की है। ताकि लोगों को पानी की समस्या से जूझना ना पड़े।

Show comments
Share.
Exit mobile version