खूँटी (स्वदेश टुडे)। सीआरपीएफ 94 बटालियन के द्वारा जियारप्पा कैम्प में वृहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमाण्डेण्ट राधेश्याम सिंह ने किया। इस अवसर पर सीआरपीएफ 94 बटालियन के जियारप्पा कैम्प में फलदार, इमारती छायादार वृक्ष का निर्माण हो इसके लिए सैकड़ों वृक्ष का रोपण किए गए। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम का स्लोगन “वृक्ष लगाओ धरती बचाओ” दिया गया था। जिसके तहत जवानों ने भी अपनी भागिदारी निर्वहन की। कार्यक्रम में जवानों को प्रेरित करते हुए 94 बटालियन खूँटी के कमाण्डेण्ट राधेश्याम सिंह ने बताया कि प्राकृतिक ऑक्सीजन सभी को आवश्यक है। देश को शत्रुओं से सुरक्षा के साथ आपदा और समाज में अभावग्रस्त स्थिति को भी सहायता करने की जरुरत है। जिसके लिए सीआरपीएफ मुस्तैद है। इस पर उन्होंने देश की सुरक्षा के साथ सेवा के गुढ़ ज्ञान दर्शन कराया। जवानों में हौसला बुलंद करते हुए कहा कि घर से दुर रहकर जीवन जीना सीआपीएफ का आधार है। लेकिन इसी दौरान देश ही परिवार है इसी आशय के साथ मनुष्य के जीवन लक्ष्य प्राप्ति के लिए कार्य करना है। उन्होंने बताया कि इस मानसून सत्र में सीआरपीएफ द्वारा 4000 वृक्ष लगाने का लक्ष्य है।
इस अवसर पर द्वितीय कमाण्ड अधिकारी श्री पीआर मिश्रा, उप कमांडेंट प्रमोज कु आर्या, उपकमाण्डेट राणा प्रताप यादव, सुबेदार मेजर राजेश सिंह, के साथ सैकड़ों जवानों ने वृक्षारोपण किए।
Show
comments