गुमला । बसिया-कामडारा क्षेत्र में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के खिलाफ चलाये जा रहा अभियान काफी सफल साबित हो रहा है। पुलिस ने  एक लाख का इनामी एरिया कमांडर ओझा पाहन को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में गुमला के एसपी हरदीप पी जनार्दनन ने सोमवार को अपने कार्यालय परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस को मिली इस सफलता की जानकारी दी।
एसपी ने बताया कि उन्हें यह गुप्त सूचना मिली कि कामडारा थाना क्षेत्रांतर्गत रामतोल्या गांव के पीछे नदी के आसपास पीएलएफआई उग्रवादी घुम रहें हैं। इसके बाद बसिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार के नेतृत्व में एक छापामार दल का गठन किया गया। इस दल में कामडारा के थाना प्रभारी देवप्रताप प्रधान व सैट के जवान शामिल थे। यह दल रामतोल्या जंगल में छापामारी अभियान चलाया गया। इसी दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगा। उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। पूछने पर उसने अपना नाम ओझा पाहन बताया। वह ग्राम रामतोल्या थाना कामडारा का रहने वाला है। जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने खूद को पीएलएफआई का एरिया कमांडर बताया। एसपी ने बताया कि ओझा पाहन की गिरफ्तारी पर सरकार द्वारा एक लाख का इनाम घोषित किया गया है।  ओझा पाहन के खिलाफ हत्या,17 सी.एल.ए. एक्ट, आर्म्स एक्ट व भादवि की विभिन्न धाराओं के तहत कामडारा में तीन तथा बसिया थाना में एक मामला दर्ज है।
Show comments
Share.
Exit mobile version