सिमरिया विधायक ने बढ़ते नक्सली घटनाओं पर यूपीए सरकार पर लगाया विफलता का आरोप
चतरा। चतरा के पिपरवार थाना क्षेत्र के पांच नंबर कोयला कांटा (वजन) घर में रविवार की आधी रात पीएलएफआई के उग्रवादियों ने बम फेंक कर कोयलांचल में दहशत फैलाने दिया है। सूचना के बाद सोमवार सुबह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है। घटनास्थल से पीएलएफआई नक्सली संगठन का पर्चा भी बरामद किया गया है। जिसमें पीएलएफआई के जोनल कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान ने घटना की जिम्मेदारी ली है।जानकारी के अनुसार कांटा घर में रविवार की रात दो सीआईएसएफ के जवान तैनात थे। इसी दौरान आधी रात को करीब 10 की संख्या में यहां पहुंचे पीएलएफआई के उग्रवादियों ने दोनों जवानों को हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया।

इसके बाद कांटा घर में सूतली बम फेंका। बम से कांटा घर के खिड़की में लगे शीशे, कंम्प्यूटर और अन्य सामग्रियों को क्षति पहुंची है। उग्रवादियों ने पर्चा के माध्यम से कोयला कारोबारियों को धमकी दी है कि बिना संगठन से बातचीत किए अगर किसी ने काम शुरू किया तो अंजाम बुरा होगा। बताया जा रहा है कि पिछले एक महीने से यह कांटा घर बंद था और मंगलवार से कांटा घर में काम शुरू होना है। ऐसे में उग्रवादी संगठन की ओर से देर रात की गई कार्रवाई के बाद कारोबारियों में दहशत का माहौल है। इधर इस पूरे मामले में एसपी ऋषभ झा ने दूरभाष पर सीआईएसएफ जवानों के बंधक बनाने की बात से इंकार करते हुए कहा है कि दहशत फैलाने के उद्देश्य से घटना को अंजाम देने वाले नक्सलियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है जल्द ही नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वहीं दूसरी ओर सिमरिया विधायक ने लगातार बढ़ते नक्सली घटनाओं पर चिंता जताते हुए यूपीए सरकार पर विफलता का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि राज्य की हेमंत सरकार नक्सलवाद और अपराध पर नकेल कसने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। अब घर से बाहर निकलने में भी डर लगता है।

Show comments
Share.
Exit mobile version