खूंटी। मुरहू थाना क्षेत्र के इंदीपीड़ी कोटा जंगल में बुधवार को तड़के पुलिस और प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया(पीएलएफआई) के उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में कुख्यात उग्रवादी और पीएलएफआई का जोनल कमांडर लाका पाहन मारा गया।

समाचार की पुष्टि करते हुए जिले के एसपी अमन कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि इंदीपीड़ी कोटा जंगल में पीएलएफआई के उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं। सूचना के सत्यापन के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन कर इंदीपीड़ी कोटा जंगल में छापामारी शुरू की। जैसे ही पुलिस की टीम जंगल में घुसी, उग्रवादियों ने उन्हें निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। पुलिस की फायरिंग में पीएलएफआई का जोनल कमांडर लाका पाहन मारा गया, जबकि घने जंगल का लाभ उठाकर उसके दस्ते के अन्य सदस्य भागने में सफल रहे। समाचार लिखे जाने तक एफएसएल की टीम और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मारे गये उग्रवादी के शव को जंगल से बाहर लाया जा रहा है।

Show comments
Share.
Exit mobile version