हजारीबाग/बरकट्ठा।  कोरोना गाइडलाइन के तहत प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर लगाये गये साप्ताहिक लॉकडाउन का असर बरकट्ठा बाजार व जीटी रोड पर दिखा।सड़कों पर स्थानीय वाहनों का आवागमन कम तथा दुकाने बंद देखी गई।इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रो में चलने वाले फोर व्हीलर ,थ्री व्हीलर भी सड़कों पर नहीं निकले।व्यापारी वर्ग के लोग ने सुबह से ही अपनी दुकानें बंद रखीं।

मेडिकल स्टोर के अलावे आवश्यक दुकानों को छोड़कर कोई दुकानें नहीं खुली।दुकानदारों का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा सप्ताह में एक दिन दुकान बंद रखने का निर्देश दिया गया है। इसका पालन होना चाहिए, तभी हम कोरोना से बचाव कर सकते हैं।कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय सावधानी व सामाजिक दूरी का पालन करना है। कोरोना की तीसरी लहर की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता, ऐसे में सावधानी जरूरी हो गयी है।

Show comments
Share.
Exit mobile version