देवघर। देवघर साइबर थाना की पुलिस ने चार थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में सूरज कुमार, बिरेन मंडल, विकास कुमार, सुखदेव मंडल, प्रमोद कुमार दास, कपिलदेव दास, श्रवण कुमार, गुड्डू मंडल, राजेश कुमार, प्रवीण कुमार राय, मुन्ना मंडल और अजित चौधरी शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने 33 मोबाइल, 56 सिम कार्ड , 07 एटीएम कार्ड , 14 पासबुक, 01 दोपहिया वाहन, 01 लैपटॉप,01 देशी कट्टा, 01 जिंदा कारतूस सहित 85,750 रुपये नकद बरामद किया है।
एसपी कार्यालय में शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि इन क्षेत्रों में साइबर अपराधी सक्रिय हो गये है। सूचना पर उन्होंने साइबर डीएसपी नेहा बाला की अगुवाई में छापेमारी करने का निर्देश दिया। निर्दश पर साइबर डीएसपी नेहा बाला , हेड क्वाटर डीएसपी मंगल सिंह जामुदा , साइबर इंस्पेक्टर संगीता कुमारी थाना प्रभारी कलीम अंसारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ छापेंमारी कर करो थाना क्षेत्र के कोलडीह गांव , देवीपुर थाना क्षेत्र के बंसबरिया गांव, कुंडा थाना क्षेत्र के कटिया गांव तथा जसीडीह थाना क्षेत्र के राजाडीह व डुमरागादी गांव में छापेमारी कर 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

Show comments
Share.
Exit mobile version