चौपारण। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ‌अफीम व डोडा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की ओर से यह बताया गया कि रात्री गश्ती एवं विविध जांच के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि बाराचट्टी की ओर से एक ट्रक सं ओपीआर 231- 56-14 पर अवैध रुप से डोडा एवं अफीम लोडकर तस्करी करने के लिए बरही की ओर ले जाया जा रहा है। इस सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई को लेकर चतरा मोड़ के पास उक्त ट्रक के आने का इन्तजार किया गया।

शनिवार को करीब 03.50 बजे उक्त ट्रक नंबर पीबी23जे- 5644 आते हुए दिखाई दिया, जिसे सशस्त्र बल के द्वारा रुकने का ईशारा किया गया परन्तु उक्त गाड़ी का चालक अपनी गाड़ी को तेजी से भगाने लगा, जिसे केन्दुआ मोड़ के पास पकड़ लिया गया तथा पकड़ाए व्यक्ति से नाम पता पुछने पर अपना नाम सुरमख सिंह, पिता स्व साधु सिंह, थाना मोरिंडा जिला रुपनगर ( पंजाब ) बताया तथा एक अन्य व्यक्ति अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा । तत्पश्चात उक्त ट्रक न पीबी23जे- 5644 का तलाशी लिया तो तलाशी के क्रम में ट्रक के केबीन में अवैध डोडा का चूर्ण करीब 17 किग्रा एवं डोडा करीब 5 किग्रा एवं अफीम करीब 1.5 किग्रा लदा हुआ पाया जिसे विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया तथा पकड़ाए व्यक्ति को विधिवत गिरफ्तारी ज्ञापन बनाकर गिरफ्तार किया गया । इस संदर्भ में चौपारण थाना काण्ड सं 0165/21 दिनांक 17/04/21 धारा 414/34 भादवि एवं 17 ( सीवाई /18 ( सी ) एनडीपीएस एक्ट अंकित किया गया।

Show comments
Share.
Exit mobile version