खूंटी। खूंटी जिले की पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य सुलेमान सांडीपूर्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिले के पुलिस अधीक्षक आषुतोष शेखर ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के पास से दो राइफल और दर्जनों कारतूस भी बरामद किया गया।  उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अड़की और मुरहू थाना क्षेत्र के कुलबुरु तथा चैपी के बीच जंगल में नक्सलियों का एक दस्ता भ्रमणषील है। इस सूचना पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी शुरू की, तो नक्सलियों ने फायरिंग षुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की और पीएलएफआई दस्ते के एक सदस्य को धर दबोचा। इस बीच मौके का फायदा उठाकर एरिया कमांडर लाका पहान समेत अन्य नक्सली भाग निकले। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने सर्च अभियान चलाया और मुठभेड़ स्थल से 2 राइफल और एके 47 की 25 गोलियां, एक मैगजीन, 4 खोखा, राइफल की  21 गोलियां, छह मोबाइल, 35 चार्जर, 2 पिठु बैग और नक्सली पर्चा भी बरामद किया।

Show comments
Share.
Exit mobile version