खूँटी (स्वदेश टुडे)। जिलांतर्गत को अड़की थानान्तर्गत ग्राम तायरबेड़ा में दोहरे हत्या कांड का खुलासा कर एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिसमें विगत 25 जुलाई को एक दंपति 55 वर्षीय डोगे मुण्डा और उसकी पत्नी 50 वर्षीय कैरी समद की हत्या अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा कर दिये संबंध में अड़की थाना पुलिस ने काण्ड का उद्भेदन कर उसी गांव‌ तायरबेड़ा के 22वर्षीय दुलु सोय उर्फ दुलु पाहन उर्फ सनिका को ग्राम तायरबेड़ा से पकड़ लिया है।

आज डीएसपी अमित कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि डोगे मुण्डा मजाकिया लिहाज से दुलु सोय को चिढ़ाया करता था। और इसी क्रम में 25जुलाई को भी उसने ऐसा ही किया‌। जिससे उसे गुस्सा आ गया और दोनों में बहस होने लग गयी। बात बढ़ जाने से मृतक डोगे के ही घर से टांगी निकालकर उसके सिर पर दे मारा। जिससे डोगे की मौत हो गयी। और इसी क्रम में बीच बचाव करने आयी डोगे की पत्नी पर भी टांगी से प्रहार कर उसे भी मार डाला।

डीएसपी ने बताया कि उक्त घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करने हेतु व काण्ड उद्धेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, खूंटी के द्वारा अमित कुमार अनु०प० पदा० के नेतृत्व में S.I.T. टीम का गठन किया गया 5.I.T. टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दुलु सोय उर्फ दुलु पाहन उर्फ सनिका उम्र करीब 22 वर्ष पिता स्व० लखीराम सोय उर्फ लोदो को ग्राम तायरबेड़ा से पकड़ा गया जिन्होंने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की तथा पकड़ाये व्यक्ति द्वारा घटना में प्रयुक्त खून लगा टांगी को भी बरामद कराया गया। इस घटना का कारण आपसी लड़ाई-झगड़ा होना बताया गया ।

इस छापामारी दल में डीएसपी अमित कुमार, अड़की धाना प्रभारी पंकज कुमार दास, विवेक कुमार महतो, पवन कुमार, रोहित कुमार वर्मा, रवि कुमार सोनी, जयदेव कुमार सराक, कमलेश चौधरी, और अड़की थाना के सैट बल शामिल थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version