चुरचू। चुरचू प्रखंड के इंद्रा पंचायत के 14 माइल चौक में गुरुवार को प्रज्ञा केंद्र का उद् घाटन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन में शामिल इंद्रा पंचायत के मुखिया दसरथ महतो ने कहा कि प्रज्ञा केंद्र खुलने से ग्रामीणों की समस्या कम होगी। वहीं विशिष्ट अतिथि व समाजसेवी आशिफ रजा उर्फ मिस्टर बाबू ने कहा कि वर्तमान में ज्यादातर योजनाएं व सेवा डिजिटल हो गयी है। इसलिए प्रज्ञा केंद्र खुल जाने से क्षेत्र के आमजनों को लाभ होगा। प्रज्ञा केंद्र के संचालन एहसान अंसारी ने बताया कि फास्टैग, रेल्वे, हवाई या बस टिकट, आधार से पैसो की निकासी, राष्ट्रीय पेंशन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, इन्सुरेंस, ई डिस्ट्रिक सेवा, बेसिक कम्प्यूटर कोर्स, बिजली बिल, मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, लोन भुगतान, सीएससी ई स्टोर जैसी सेवाएं दी जाएगी।
Show
comments