Tuesday, 10 September, 2024 • 06:10 am

रांची, 10 फरवरी (स्वदेश टुडे)। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक)(JAC NEWS) की ओर से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा की तैयारी की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि जैक 25 मार्च से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा ले सकता है। इसे लेकर तैयारी की जा रही है।

इसे भी पढ़ें- झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक में 63 प्रस्तावों को मिली स्वीकृति, पढ़ें पूरी खबर

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जैक मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है, लेकिन यह परीक्षा विभिन्न जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों में ही ली जायेगी। अब तक कोरोना के मद्देनजर होम सेंटर पर परीक्षा लेने की बात कही जा रही थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें-अंतिम फैसला आने तक स्कूलों में धार्मिक पोशाक में आने पर पाबंदी

जैक अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने गुरुवार को इस मुद्दे को लेकर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से मुलाकात की। उन्होंने होम सेंटर को लेकर तमाम अटकलों में विराम लगाते हुए उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मैट्रिक-इंटर की परीक्षा डेढ़-डेढ़ घंटे की शिफ्ट में ली जायेगी।

इसे भी देखें- मौत की कुश्ती: पहलवान का एक दांव और सामने वाली की तुरंत हुई मौत

Show comments
Share.
Exit mobile version