उपायुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था का लिया जायजा
देवघर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देवघर बाबा नगरी में 29 सितंबर को पूजा अर्चना करेंगे। राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों को लेकर उपायुक्त नैंसी सहाय ने गुरूवार को विधि व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हेलीपैड के लिए जगह निर्धारण को लेकर देवघर एयरपोर्ट एवं कोठीय बस अड्डा का स्थल का निरीक्षण किया। देवघर एयरपोर्ट निरीक्षण के पश्चात उन्होंने एयरपोर्ट से मुख्य सड़क तक संपर्क पथ के निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी एवं राष्ट्रीय उच्चमार्ग के कार्यपालक अभियंता को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया। डीसी ने जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जरूरत के हिसाब से इन जगहों पर स्टोन डस्ट उपलब्ध कराए, ताकि संपर्क पथ के कार्य को अविलंब पूरा किया जा सके। हेलिपैड के लिए देवघर एयरपोर्ट एवं विकल्प के रूप में कोठीय बस अड्डा का निरीक्षण किया गया।
मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर निर्धारित हेलीपैड, रूट लाइन एवं मंदिर में पुलिस अधिकारियों एवं सुरक्षा कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया जायेगा। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न स्थलों का भौतिक रूप से निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राष्ट्रपति के सुरक्षा कारकेड में चार एसपी रैंक के अधिकारी रहेंगे।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 27 और 28 सितंबर को भौतिक रिहर्सल किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिनों तक झारखंड में रहेंगे। वे 28 सितंबर को रांची आएंगे। उनका राजभवन में ठहरने का कार्यक्रम है। वे अगले दिन 29 सितंबर को गुमला के बिशुनपुर में विकास भारती के कार्यों का अवलोकन करेंगे। वहां से लौटने के बाद राष्ट्रपति इसी दिन देवघर जाएंगे, जहां वे बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। वे अगले दिन 30 सितंबर को रांची विश्वविद्यालय के दीक्षा कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Show comments
Share.
Exit mobile version