देवघर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी शनिवार को सपरिवार देवघर के बाबा मंदिर पहुंचे। उन्होंने बाबा बैद्यनाथ की आराधना कर देश की उन्नति की कामना की। मंदिर पहुंचने पर मोदी को सबसे पहले प्रशासनिक भवन लाया गया, जहां तीर्थ पुरोहित गौरीशंकर नरौने समेत अन्य पुरोहितों ने प्रह्लाद मोदी समेत उनके परिवार के सदस्यों को मंत्रोच्चार कर विधिवत बाबा बैद्यनाथ का संकल्प कराया। इसके बाद उन्हें बाबा मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश कराया गया और उन्होंने बाबा का दर्शन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी देवघर के बाबा मंदिर से बाहर निकलने के बाद तीर्थ पुरोहित के साथ नीलकंठ मंदिर पहुंचे, जहां अपने पुश्तैनी पुरोहित के खाते में अपने परिवार का नाम दर्ज कराया। इसके साथ ही पुरोहितों का हालचाल लिया। उन्होंने बताया कि जैसे सभी लोग बाबा का दर्शन करने पहुंचते हैं, वैसे ही वे भी पहुंचे हैं। बाबा बैद्यनाथ का दर्शन कर बाबा से आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो और उनका शासनकाल लंबे अरसे तक चले, ताकि देश विकास की ओर लगातार बढ़ते रहे। देश की तरक्की हो और लोगों को सुख-समृद्धि मिले, यह कामना बाबा बैद्यनाथ से की है।
इस दौरान प्रह्लाद मोदी के अलावा प्रह्लाद मोदी की पुत्री सोनल मोदी, जमुआ विधायक केदार हाजरा, पेट्रोलियम मंत्रालय के सदस्य रिपुसूदन साहू, सुरेंद्र गुप्ता, रजनीश गुप्ता, महेंद्र साहू, दिलीप गुप्ता, अरविंद आर्य, ललन मंडल, लक्ष्मण मंडल समेत मंदिर मजिस्ट्रेट कमलेश कुमार, प्राण कुमार, सरदार पंडा के प्रतिनिधि बाबा झा, स्टेट पुरोहित श्रीनाथ महाराज, सुबोध, भोला, संतोष पंडित समेत अन्य उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version