Godda. गोड्डा जिले के बसंतराय थाना क्षेत्र के मौलाना आजाद प्लस टू कॉलेज के प्रिंसिपल की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई । मृतक का शव गोड्डा जिले के कोरियाना चेक पोस्ट के पास बरामद किया गया। शुक्रवार सुबह प्रिंसिपल डॉ नजीरुद्दीन का शव महगामा दियाजोरी के बीच पाया गया। नजीरुद्दीन का क्षेत्र में काफी नाम था। वे राजनीतिक रूप से भी सक्रिय थे। मृतक की पत्नी ने बसंतराय थाने में एफ आई आर दर्ज कराया था।
प्रिंसिपल नजीरूद्दीन अपनी गाड़ी से ड्राइवर के साथ भागलपुर गए थे। लौटने के क्रम में गेरुवा नदी के पास एक काले रंग की गाड़ी ने ओवरटेक किया। तीन व्यक्ति अपनी गाड़ी से निकले और उन्होंने पिस्तौल सटाकर प्रिंसिपल नजीरूद्दीन का अपहरण कर लिया। ड्राइवर ने कहा कि एक रुमाल नाक पर रखकर उन्हें बेहोश कर दिया गया। इसकी जानकारी मिलने पर गोड्डा पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा ने एसडीपीओ गोड्डा के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया है और लगातार छापेमारी की की जा रही है। यह घटना गोड्डा और बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र में हुई थी।
सीमावर्ती क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन के दौरान कोरियाना चेक पोस्ट के पास महागामा-दियाजोरी के पास प्रिंसिपल का शव बरामद हुआ। बहुत सारे तथ्य सामने आ रहे हैं जिसके अनुसार मौलाना आजाद कॉलेज के विवाद को लेकर यह हत्या की गई है। यह कॉलेज प्राइवेट एफिलिएटिड कॉलेज है। इसमें एक ही परिवार के कई सदस्य इस कॉलेज में काम करते हैं। कई तरह के झगड़े परिवार में चल रहे हैं। इन्ही तथ्यों के आधार पर लगता है कि योजनाबद्ध तरीके से कॉलेज मामले में ही घर के लोगों ने ही अपहरण कर हत्या की है।
पुलिस ने इस घटना में संलिप्त मो. शाकिर उर्फ चुन्ना, अमन राज और कपिल देव दास को हिरासत में लिया गया है। अन्य लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।