बड़कागांव। प्रखंड के निजी विद्यालय संघ ने चिरैया नदी के मैदान में मोहम्मद इब्राहिम की अध्यक्षता में बैठक की वहीं संचालन संदीप कुशवाहा ने किया। बैठक में सर्वप्रथम एलएसी पर शहीद हुए सैनिकों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा किया गया, जिसमें सभी अभिभावकों एवं विद्यार्थियों से आग्रह किया गया कि कोरोना वायरस के सभी नियमों का अनुपालन नियमित रूप से करें। बैठक में मौजूद सभी ने कहा कि निजी विद्यालय संघ के सभी शिक्षक एवं संचालक आर्थिक मार से आहत हैं और ऐसे में झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का बयान निजी विद्यालय संघ पुरजोर विरोध करता है। साथ ही संघ ने उनके बयान को असंवैधानिक भी बताया। आगे संघ ने कहा कि शिक्षक शिक्षक होते हैं, उन्हें निजी या सरकारी बोलकर बांटा नहीं जाए। संघ की ओर से कहा गया कि निजी विद्यालय शिक्षा के रीढ़ है। इसलिए निजी विद्यालय के खिलाफ मंत्री को गलत बयान देना दुखदाई है।
आगे निजी विद्यालय संघ ने झारखंड सरकार से मांग की है कि वो ऐसे शिक्षक जो बीएड एवं डीएलएड किए हैं उन्हें चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार 7000 रूपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाए।

साथ ही जो निजी विद्यालय का यू डाइस कोड निर्गत किया गया है, उन विद्यालयों को विद्यालय व्यवस्था हेतु आर्थिक सहायता सरकार के द्वारा प्रदान किया जाए। बैठक में मुख्य रूप से सदानंद तिवारी, रंजीत प्रसाद, महेंद्र यादव, जितेंद्र कुमार, संदीप कुशवाहा, मोहम्मद इब्राहिम, उपेंद्र कुमार, राजेश टेटे, संतोष राम, सिकंदर कुमार सोनी, मुकेश कुमार, सतीश कुमार, विजय कुमार चौरसिया सहित अन्य मौजूद थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version