उपसमाहर्ता के पत्र पर जाँच करने पहुँचे अंचल के कर्मचारी

पिपरवार। धनबाद रेलमंडल के अन्तर्गत सीईसी रेलखंड पर पुरनी राय के पास बने मानव सहित रेलवे फाटक को रेलवे द्वारा बंद करने की कोशिश की जा रही है।इसके लिए 7 अगस्त को मंडल रेल प्रबंधक पुर्व मध्य रेल द्वारा राँची प्रशासन को एक पत्र भेजकर इस क्रांसिग को बंद करने की मांग की गई है।जिस पर संज्ञान लेते हुए उपसमाहर्ता राँची ने खलारी अंचलाधिकारी को पत्र भेज कर स्थलीय जाँच करने के उपरांत प्रतिवेदन भेजने को कहा है।खलारी अंचलाधिकारी की ओर से मौके पर जाँच अधिकारियों के पहुँचने की खबर मिलते ही राय मुखिया प्रदीप उराँव के नेतृत्व मे ग्रामीणों की भारी भीड़ रेलवे क्रासिंग बंद करने का विरोध करने लगे।राय मुखिया की ओर से अंचलाधिकारी खलारी को सैकड़ो ग्रामीणों की ओर से हस्ताक्षरित आवेदन दिया गया है जिसमे रेलवे के इस अव्यवहारिक कदम का विरोध करते हुए रेलवे फाटक न बंद करने का अनुरोध किया गया है।उल्लेखनीय है की यह रेलवे फाटक मुख्य सड़क पर अवस्थित होने के साथ ही राय,चुरी, डकरा, बचरा,पिपरवार ,टंडवा,सिमरिया सहित बहुत बड़े क्षेत्र को राँची जाने वाले मुख्य मार्ग पर पड़ता है यहाँ के ग्रामीणो के लिए यह जीवन रेखा का कार्य करता है।इस फाटक के बंद हो जाने से राँची जाने का मार्ग लगभग बंद ही हो जाएगा।कुछ छोटी गाड़ियो को अगर छोड़ दिया जाये तो लगभग सभी गाड़ियो का आवागमन बंद हो जाएगा।

मुखिया प्रदीप उराँव का कहना है की जबतक इस रेलवे लाईन पर ओवरब्रिज का निर्माण नही हो जाता हमलोगों किसी भी किमत पर फाटक नही बंद होने देंगें।इस संबंध मे खलारी अंचलाधिकारी से बात करने पर उन्होने बताया की रेलवे के अनुरोध पर वहाँ स्थलीय निरीक्षण के लिए टीम भेजी गई थी लेकिन उन्होने आश्वस्त किया किया क्षेत्र की जनता की सुरक्षा, सुविधा एवं भावना को ध्यान मे रखते हुए ही जाँच प्रतिवेदन भेजा जाएगा।स्थलीय निरीक्षण के दौरान राय मुखिया के साथ उपप्रमुख एतवारा महतो, मुकेश महतो, रामधारी यादव, भोला महतो, रविन्द्र महतो,अशोक उरांव, प्रमोद यादव, प्रेमनाथ महतो,दिनेश महतो, राजू महतो, दिलीप महतो, तारकेश्वर महतो, दिलीप मुंडा, संजय उरांव,राजेश महतो के साथ सैकड़ो की संख्या मे ग्रामीण भी उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version