टुटे हुए शेड के नीचे भींगने को मजबुर है यात्री

पिपरवार। हाजीपुर जोन अन्तर्गत धनबाद रेल मंडल मे रेलवे को सर्वाधिक राजस्व देने वाला राय स्टेशन अपनी दुर्दशा पर आंसु बहा रहा है।स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है।अभी बरसात के दिनो मे यह स्थिति है की ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री खड़े होकर ट्रेन के आने की प्रतीक्षा करते है।प्लेटफार्म पर बना शेड चुने से यात्री किसी तरह इधर उधर अपना सामान एवं स्वयं को बचाने की जद्दोजहद करते हुए देखे जा सकते है।यात्रीयों के बैठने के लिए बनाया गया ढ़ाचा कोयले के धुल और पानी से सना हुआ होने के कारण यात्री बैठ नही सकते।ऐसा नही है की यात्रियो के लिए यहाँ प्रतिक्षालय नही है। मार्च 2019 मे लाखो रुपये की लागत से बनकर तैयार प्रतिक्षालय का उद्घाटन हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक द्वारा किया गया था लेकिन उद्घाटन होने के तुरंत बाद उसमे जो ताला लगा वो आज तक नही खुला। स्टेशन के किसी भी प्लेटफार्म पर एक हैंडपंप को छोड़कर पेयजल की कोई सुविधा नही है।स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणो द्वारा बर्षो से महत्वपुर्ण ट्रेनो के ठहराव, फुट ओवरब्रिज एवं अन्य सुविधाओं हेतू आंदोलन करने के बावजुद आज तक यहाँ कोई सुविधा नही मिल पायी।

क्या कहते है स्टेशन अधीक्षक

पिपरवार।राय स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव होने के संबंध मे स्टेशन अधीक्षक उमेश कुमार से बात करने पर उन्होने बिंदुवार बताया की यात्री शेड चुने के संबंध मे हमने मंडल रेल कार्यालय से जल्द से जल्द इसकी मरम्मति के लिए पत्र लिखा है।पेयजल के संबंध मे उन्होने सीसीएल प्रबंधन को पत्र लिखकर शीतल पेयजल वाली आरओ मशीन लगवाने का भी अनुरोध किया है।यात्री प्रतिक्षालय मे ताला बंद रहने के सवाल पर उन्होने आश्वस्त किया की आज से ही यात्रियो के स्टेशन पर रहने की स्थिति मे प्रतिक्षालय खोल दिया जाएगा और खाली समय मे वो बंद रहेगा क्योकी हर समय खुला रहने की स्थिति मे प्रतिक्षालय मे असामाजिक तत्वो द्वारा गलत गतिविधियों का खतरा बना रहता है।

Show comments
Share.
Exit mobile version