कटकमसाडी (हजारीबाग)।  झमाझम बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ। प्रखंड के कंचनपुर पंचायत अंतर्गत गोविंदपुर में दर्जनों ऐसे कच्चे मकानों में बारिश की पानी घुसने से लोगों के चूल्हा चक्की तक बुझ गया है। सड़क का पानी घर में प्रवेश करने का सिलसिला जारी है। गांव के ही गरीब परिवारों में एक कुनी खातुन का परिवार है, जिसके घर में बारिश की पानी जमा होने के कारण दो दिनों से घर में चूल्हा तक नहीं जला है।

आस पड़ोस के लोगों के दरियादिली से उन्हें खाना नसीब हो पा रहा है। आजतक इस परिवारक सरकारी आवास तक मुहैया नहीं हो सकी है। जबकि कुनी खातुन के पति की मौत दस वर्ष पूर्व हो चुकी है। वहीं इसी गांव टोले के महेन्द्र साव के घर में बारिश की पानी घुसने से परिजनों को दिक्कतों का सामना करना रहा है। जरूरतमंद व योग्य होने के बावजूद अबतक सरकार की ओर से इन्हें कोई लाभ नहीं मिला है। ग्रामीणों का भी यह कहना है कि उक्त दो परिवारों को रहने के लिए पीएम आवास की सख्त दरकार है। मगर यहां पक्के मकान वाले को ही पीएम आवास दिया जाता है, जिसकी ईमानदारी पूर्वक जांच होनी चाहिए।

Show comments
Share.
Exit mobile version