रांची।  झारखंड में मॉनसून  एक्टिव है. राज्य में जोरदार बारिश के कारण लातेहार  जिले की नदियां उफान से सड़कों पर बाढ़ आ गई है. इस बीच लातेहार से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसमें ट्रैक्टर नदी के पानी में बहता दिखाई दे रहा है.

दरअसल, एक ट्रैक्टर में कुछ लोग मोटरसाइकिल के साथ सवार थे. बाढ़ के बीच ट्रैक्टर नदी में पहुंच गया और नदी की तेज धार में बहने लगा. ट्रैक्टर पर सवार लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर नदी से बाहर निकल गए जबकि ट्रैक्टर नदी में ही फंसा रहा.

वहीं, आस-पास के ग्रामीणों ने नदी में फंसे ट्रैक्टर को निकालने का प्रयास भी किया. जिस वक्त ये मंजर सामने था तो उस समय स्थानीय लोगों की सांस भी अटकी रही.

ट्रैक्टर चलाने वाले शख्स की नासमझी से बड़ा हादसा होते-होते रह गया. जब ट्रैक्टर चालक ने पानी का बहाव तेज देखा, तब भी उसने स्थिति को ना समझते हुए ट्रैक्टर को आगे लेकर जाना सही समझा. वो अपनी तरफ से आगे बढ़ने की कोशिश करता रहा और ट्रैक्टर नदी के पानी में फंस गया.

Show comments
Share.
Exit mobile version