खूँटी(स्वदेश टुडे)। जिले के कर्रा स्थित हाईस्कूल मैदान में शनिवार की रात्रि से आयोजित डे-नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैेच खेला गया। फ्रेंड्स यूथ क्लब कर्रा द्वारा आयेाजित टूर्नामेंट में नाइजीरिया का भी एक खिलाड़ी ने भी भाग लिया। जिसमें वह दर्शक लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा। टूर्नामेंट की शुरुआत मुख्य अतिथि समाजसेवी नागेंद्र सिंह और विशिष्ट अतिथि कर्रा पंचायत के मुखिया अजय टोप्पो ने फुटबॉल को किक मारकर किया। यह फाइनल मैच राजा एफसी पोढ़ा बनाम टोप्पो ब्रदर्स गुमला के बीच खेला गया, जिसमें राजा एफसी पोढ़ा की टीम पेनाल्टी शूट आउट में एक गोल से विजय रही। विजेता टीम को एक लाख और उपविजेता को साठ हजार नगद का पुरकार दिया गया। कर्रा में पहली बार आयोजित डे-नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट को देखने के लिए दर्जनों गांव से महिला, पुरुष, वृद्ध, बच्चे सभी आए और खेल का आनंद उठाया। टूर्नामेंट में अलग-अलग जिलों से कुल आठ टीम ने भाग लिया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में फ्रेंडशिप क्लब कर्रा के लल्ला गुप्ता, धनीराम लोहरा, राजा खान, शफीक मियां, सुल्तान मल्लिक, महादेव लोहरा, गुड्डन अहमद, अर्स आलम, मंगत राय मांझी, दुर्गा बड़ाईक, रघु भाई व सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Show comments
Share.
Exit mobile version