शिलाडीह। शिलाडीह पंचायत के समाजसेवी समीम अंसारी की पत्नी रजिया खातुन ने /3/ बरकट्ठा -22 शिलाडीह पंचायत से,पंचायत समिति सदस्य का चुनाव लडने की घोषणा की है।

पिछले पंचायत चुनाव में सीट पुरुष रहने पर इनके पति समीम अंसारी ने पंचायत समिति सदस्य का चुनाव लडे़ थे और चंद वोटों से चुनाव हार गये थे तब से वह क्षेत्र में लगातार लोगों का कार्य करते रहे, इस विषय पर समाजसेवी समीम अंसारी ने बताया कि हमने उसी वक्त तय कर लिया था कि आने वाले चुनाव में जनता हमारे साथ कैसे रहे इस पर हमें लगातार मेहनत जनता के लिए करना है और हमने हर सुख दुःख में गरीब लोगों के साथ साथ सभी लोगों के कार्यों को निष्पादन करने का काम किया जो हमसे हो पाया हमने चुनाव हारने के बाद भी लगभग 300 लोगों का वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन अपने मेहनत और विधायक जी के मदद से करवाया, साथ ही बहुत सारे लोगों का राशनकार्ड बनवाया और छुटे लोगों का राशनकार्ड में नाम जुड़वाया, कई गरीब लोगों को आवास दिलवाने का काम किया बहुते लोगों का लेबर कार्ड बनवाया, तथा आधार कार्ड वगैरह सभी तरह के छोटे मोटे कामों को हमने चुनाव हारने के बाद किया, साथ हि हमने कई आंदोलन भी गरीब लोगों के हक के लिए लडाई लडे़ चाहे वो खाधान की लड़ाई हो शौचालय बनवाने की लड़ाई हो राशन गबन कि लडाई हो रोड़ पुल पुलिया तथा हो शिक्षा में छात्रवृत्ति गबन करने का मामला हो, जन हित का मुद्दा हो हमने प्रयास किया कि आम जनता का काम मैं कर सकूँ, और बहुत हद तक किया भी,अब मैं पुनः अपने पंचायत की जनता से अपील करना चाहता हूँ गुजारिश, विनती करना चाहता हूँ,इस बार एक मौका मेरी पत्नी को दें आपका मैं शुभचिंतक बन सकुं आपका वो हर काम करने का हमें अवसर दें आपका लडाई सदन के अंदर मेरी पत्नी लड़ पाए, और मैं उसका साथ दे सकूँ।

Show comments
Share.
Exit mobile version