रांची : बाबा कार्तिक उरांव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को मेकन स्पोर्ट्स क्लब रांची और हेहल स्पोर्टिंग के बीच खेला गया। इसमें मेकन स्पोर्ट्स क्लब ने हेहल स्पोर्टिंग को 1-0 से पराजित कर चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया। दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मैच का एकमात्र गोल 56 मिनट में रोहन ने पेनल्टी के जरिये किया।टूर्नामेंट की विजेता टीम मेकन को डेढ़ लाख और उपविजेता हेहल स्पोर्टिंग को नगद एक लाख पुरस्कार के रूप में दिया गया। विजेता टीम को ट्रॉफी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हटिया विधायक नवीन जयसवाल ने दी। वहीं रनर अप को सरकार इंद्रजीत सिंह ने दी। वहीं, टूर्नामेंट के समापन के दिन बालिकाओं के प्रदर्शनी मैच में खेलगांव येलो और खेलगांव वाइट की टीमों ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया।

इस रोमांचक मुकाबले में खेलगांव येलो की टीम ने खेलगांव व्हाइट पर 1-0 से जीत दर्ज की। उनकी जीत पर हेहल स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष डॉ अरुण उरांव ने कहा कि हमारे बच्चों और बच्चियों में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है। जरूरत है बस उसे निखारने की। जिसका प्रयास हमारे द्वारा हर स्तर और हर माध्यम से जारी है।
पेड़ और छत पर चढ़कर देख रहे थे लोग मैच
टूर्नामेंट का फाइनल मैच देखने के लिए क्षेत्र के लोगों में गजब का उत्साह दिखा। लोग पेड़ और घर की छत पर चढ़कर मैच देख रहे थे।मैदान में भी लोगों की भारी भीड़ जमा थी। टूर्नामेंट का आयोजन हेहल स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष डॉ अरुण उरांव के नेतृत्व में किया गया था।

Show comments
Share.
Exit mobile version