आरोपी पिता को पूर्व में भी नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया था
रांची। झारखंड की राजधानी रांची में नशे में एक पिता हैवान बन गया। डेढ़ वर्ष की बेटी के रोने पर गुस्से में आकर उसे जमीन पर पटक दिया और पटके जाने पर बच्ची जब जोर-जोर से रोने लगी, तो उसने गला दबा कर उसकी हत्या कर दी।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के मुकचुंदटोली मुहल्ले में रहने वाले नशेड़ी पिता गौतम प्रसाद शनिवार की सुबह अपनी डेढ़ वर्ष की बच्ची के रोने से इतना चिढ़ गया कि उसे उठा कर पटक दिया। इसके बाद बच्ची और अधिक जोर-जोर से रोने लगी, तो उसने गला दबाकर उस मासूम की हत्या कर दी। घटना के बाद घर में चीख-पुकार की आवाज सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे और आरोपी पिता को पकड़ कर पहले उसकी जमकर पिटाई कर दी, फिर पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची चुटिया थाना पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस पूरे मामले में आसपास के लोगों ने बताया कि डेढ़ वर्षीय बच्ची गुनगुन का पिता गौतम नशे का आदि है। नशे की लत की वजह से उसे नशा मुक्ति केंद्र भी भेजा गया था। इसके बावजूद उसकी नशे की लत नहीं छूटी। नशे के कारण गौतम प्रसाद के घर में विवाद होता रहता था। शनिवार की सुबह भी विवाद हुआ, जिसका गुस्सा उसने अबोध बच्ची पर उतारा। इस घटना से बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। आरोपी पति की पत्नी बबीता ने बताया कि उनकी एक डेढ़ साल की बेटी है और एक बेटा भी है। पति से हमेशा इस बात पर झगड़ा होता था कि उसने बेटी को क्यों जन्म दिया। पत्नी ने आरोपी पति के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करा दिया है और पुलिस से गुहार लगायी है कि गौतम को कड़ी से कड़ी सजा मिलें।
Show
comments