रांची: एसिड अटैक की पीड़िता काजल कुमारी (17) को बुधवार को एयर एम्बुलेंस से AIIMS दिल्ली भेजा गया। काजल का एम्स के ट्रामा सेंटर के बर्न वार्ड में इलाज किया जाएगा। RIMS निदेशक प्रो (Dr.) कामेश्वर प्रसाद ने भी इस मामले पर AIIMS निदेशक से बात की है और हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। RIMS से लेकर एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था। सिविल सर्जन की देख रेख में पेशेंट को RIMS से एयरपोर्ट ले जाया गया।

काजल को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली AIIMS रेफर किया गया

RIMS के चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ ने कहा कि काजल को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली AIIMS रेफर किया गया है। उसे RIMS के एम्बुलेंस से एयरपोर्ट तक भेजा गया है। रिम्स से एयरपोर्ट तक रांची सिविल सर्जन Dr. विनोद कुमार उसके साथ गये। वहीं एयर एंबुलेंस में मौजूद डॉक्टरों की टीम की निगरानी में दिल्ली AIIMS तक काजल को ले जायेगी। हालांकि डॉ बिरुआ ने कहा कि वह बात कर रही है। खाना भी खा रही है, लेकिन चहेरे पर गंभीर जख्म है।

काजल पिछले 25 दिनों से जिंदगी से जंग लड़ रही है

उल्लेखनीय है कि चतरा जिले में एक तरफा प्यार में काजल पर एसिड अटैक किया गया था। एसिड अटैक उसके पड़ोसी गांव बेला के रहने वाला संदीप भारती ने किया था। इससे काजल गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी। काजल पिछले 25 दिनों से जिंदगी से जंग लड़ रही है।

CBI की एंट्री बैन के मुद्दे पर चाचा-भतिजा की राह जुदा

CBI की एंट्री बैन के मुद्दे पर चाचा-भतिजा की राह जुदा

मालूम हो कि संदीप भारती पांच अगस्त की रात काजल के घर में घुस गया और सो रही काजल और उसकी मां पर एसिड फेंक दिया काजल का 60 प्रतिशत से अधिक शरीर ही जल गया है। आरोपित को पुलिस ने घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया था।

Show comments
Share.
Exit mobile version