रांची। केंद्रीय मनोचिकित्सा संस्थान (सीआइपी) में चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के क्रम में सोमवार को संस्थान की बाल और किशोर मनोचिकित्सा इकाई में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका विषय क्लीनलीनेस एंड सेल्फ हाइजीन था। कार्यक्रम में डॉ रक्षति ने स्वच्छता के शारिरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव की जानकारी दी। वहीं, डॉ. मधुमिता ने स्वच्छता और व्यैक्तिक दिनचर्या पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में डॉ. मिट्ठू वर्गीश ने स्वच्छता और बच्चों के स्वास्थ्य पर उसके प्रभाव से जुड़े अनुभव साझा किए। कार्यक्रम के समापन पर एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसकी थीम स्वच्छता थी। प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को पुरुस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम को सुचारु रूप से आयोजित कराने में डॉ. निशांत गोयल, गौरव गिरी, मिस रीतू, तान्या और विष्णु का योगदान रहा।

Show comments
Share.
Exit mobile version