रांची। झारखंड भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज झारखंड विधानसभा अध्यक्ष से उनके रांची स्थित सरकारी आवास पर मिल कर एक ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा विधायकदल के नेता बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष घोषित करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू, पूर्व मंत्री एवम विधायक सीपी सिंह, भानूप्रताप शाही,विधायक विरंची नारायण, नवीन जायसवाल शामिल थे।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सारी संवैधानिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी श्री मरांडी को अबतक नेता प्रतिपक्ष नही घोषित किया जाना दुर्भाग्यजनक है।
श्री प्रकाश ने कहा कि झाविमो का भाजपा विधिवत विलय की मान्यता चुनाव आयोग से मिल चुकी है।विगत दिनों सम्पन्न हुए राज्यसभा चुनाव में भी चुनाव आयोग ने श्री बाबूलाल मरांडी को भाजपा विधायक के रुप मे मान्यता दी जिसपर विधानसभा अध्यक्ष ने भी सहमति जताई।श्री मरांडी ने इसी निर्देश के आलोक में वोट किया। इतना ही नही चुनाव आयोग ने दो अन्य विधायक श्री प्रदीप यादव एवम बंधु तिर्की के संबंध में भी स्थिति स्पष्ट किया है।
श्री प्रकाश ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के संबंध में अब बिलंब किया जाना लोकतंत्र की परंपराओं संवैधानिक मर्यादाओं का घोर अपमान होगा।
श्री प्रकाश ने कहा कि माननीय विधानसभा अध्यक्ष ने ज्ञापन पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए शीघ्र निर्णय का आश्वासन दिया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version