Ranchi: सरहुल और रामनवमी की जुलुस को लेकर राज्य सरकार ने SOP जारी कर दी है. जारी SOP के आधार पर सरहुल और रामनवमी की शोभायात्रा निकालने की अनुमति पाबंदियां के साथ दी गयी है.

क्या-क्या रहेगी पाबंदियां

-एक साथ 100 लोगों से ज्यादा जुलूस शामिल नहीं हो सकेंगे

-धार्मिक स्थलों में विभिन्न अखाड़ों के कुल 1000 लोग ही हो सकेंगे इकठ्‌ठा

-शाम छह बजे तक ही निकल पाएगा जुलूस

-जुलूस में रिकार्डेड और मिक्सिंग डीजे नहीं बजेंगे

-जुलूस में शामिल लोगों को हैंड सेनेटाइजर रखना होगा

-चेहरे पर मॉस्क भी लगाना अनिवार्य होगा

-स्थानीय जिला प्रशासन जुलूस को निगरानी करेंगे, इसके लिए जिला प्रशासन मैजिस्ट्रेट नियुक्त करेंगे

Show comments
Share.
Exit mobile version