झारखंड सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है. रांची, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला, बोकारो, धनबाद, कोडरमा, हजारीबाग समेत वैसे जिले जहां संक्रमण ज्यादा है, वहां पहले से लॉकडाउन लगाने की बात उठ रही थी. जानकारी के मुताबिक़ ये लॉकडाउन 7 से 10 दिन तक का होगा.

अभी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन कोरोना के विकराल रूप को देखते हुए सरकार के पास लॉकडाउन लगाने के अलावा दूसरा विकल्प नहीं दिख रहा था. ये लॉकडाउन आज से ही प्रभावी रहेगा.

बता दें की लॉकडाउन में केवल आवश्यक सेवाओं पर छूट रहेगी, वहीं दुकानों को बंद रखने से लेकर लोगों की आवाजाही पर रोक लग सकती है. पिछले दिनों सर्वदलीय बैठक के अलावा सरकार के घटक दलों की ओर से लॉक डाउन की मांग उठ रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को कड़े फैसले लेने के संकेत दिए थे.

राज्य सरकार की अपील

जबसे से कोरोना ने झारखंड में फैल रहा है तभी से राज्य सरकार और जिला प्रशासन लगातार आम जनता से ये अपील कर रही थी की बेवजह घर से ना निकलें, सामाजिक दूरी का पालन करें, मास्क और सैनीटाईजर का इस्तेमाल करें, अफवाहों पर ध्यान ना दें.

 

Show comments
Share.
Exit mobile version