रांची। राज्य के नगर निकायों के चुनाव कार्यक्रम पर राज्यपाल की स्वीकृति के बाद भी मंगलवार को अधिसूचना जारी नहीं हुई। राज्यपाल के यहां से लौटी फाइल सरकार के शीर्ष स्तर पर ही विचार-विमर्श में फंसी रह गई। इससे निकाय चुनाव के टलने के आसार बन गए हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अगर बुधवार को अधिसूचना जारी नहीं हुई तो राज्य के 48 नगर निकायों के चुनाव अब मार्च-अप्रैल में ही संभव हो सकेंगे। क्योंकि चुनाव कार्यक्रम में, जिस पर राज्यपाल सहमति दे चुके हैं, नामांकन की प्रक्रिया 24 नवंबर से शुरू होनी है। इसलिए अगर 23 नवंबर को अधिसूचना जारी नहीं हुई, तो 24 से नामांकन की प्रक्रिया शुरू करना संभव नहीं होगा।
Show
comments