रांची। अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित अशोक नगर में हुए एक हादसे में डीएसपी नीरज कुमार बाल-बाल बच गए हैं। हादसा शनिवार रात गश्त के दौरान उस समय हुआ जब उनकी सरकारी गाड़ी सेल्टोस (JH01EC4015) को एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में डीएसपी नीरज और उनका चालक जख्मी हो गए हैं, जिन्हें आनन-फानन में रांची के मेडिका अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। डीएसपी नीरज कुमार को पीठ में चोट आयी है। डीएसपी की गाड़ी को टक्कर मारने वाली कार में चार युवतियां और दो युवक सवार थे। इस घटना में वे भी मामूली रूप से जख्मी हुए हैं।

 

बताया जाता है कि जिस कार के द्वारा डीएसपी के वाहन में टक्कर मारी गई है वे सभी एक पूर्व डीजीपी के रिश्तेदार हैं। जानकारी के अनुसार पूर्व डीजीपी अशोक नगर में ही रहते हैं। नशे में धुत होकर चार युवतियां और दो युवक कार में बैठे हुए थे। सभी ने पास के ही एक बड़े होटल में शराब पी थी और फिर घर लौट रहे थे। कार चलाने वाला युवक पूर्व डीजीपी का भतीजा बताया जा रहा है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। फिलहाल जो लोग शराब पीकर कार चला रहे थे उन्हें भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार शनिवार की रात करीब 1:27 पर डीएसपी नीरज शहर के नियमित रात्रि गश्त पर थे।इस दौरान वे अशोक नगर रोड नंबर एक के पास अपना वाहन खड़ा कर कार में बैठ कर ही किसी से बात कर रहे थे। तभी एक लग्जरी कार ने उनकी कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टक्कर मारने वाली कार के परखच्चे उड़ गए। नशे में धुत होकर वाहन चलाने वाले युवाओं की किस्मत अच्छी थी कि उनकी कार के सेफ्टी फीचर एक्टिव हो गए, जिसके चलते उनकी जान बच गई।

अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार भी कुछ ही दूर पर रात्रि गश्त कर रहे थे। जैसे उन्हें मामले की जानकारी मिली है आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे और सबसे पहले घायल डीएसपी और उनके ड्राइवर को अस्पताल भेजा। वहीं घायल युवक और युवतियों को भी अस्पताल भेजा गया।

Show comments
Share.
Exit mobile version