रांची : ट्विटर पर जनता की समस्याएं सुलझाने में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हमेशा आगे रहते हैं। इसी क्रम में गुरुवार को रातू के एक राशन गोदाम के डीलर का राशन की ब्लैक मार्केटिंग की बात कहने का वीडियो वायरल होने पर उन्होंने ट्वीट कर रांची डीसी को इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने को कहा है। वायरल वीडियो में राजधानी रांची के रातू गोदाम के पास एक राशन डीलर अशोक सिंह बताया जा रहा है। लाभुक को राशन न देकर ब्लैक में राशन देने की बात खुलेआम कह रहा है। राशन डीलर तो यहां तक कह रहा है कि हिम्मत है तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बुला लीजिए, उनके सामने भी हम ब्लैक करेंगे। मामला संज्ञान में आने के बाद मुख्यमंत्री ने रांची डीसी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।इसके अलावा सीएम ने पूर्वी सिंहभूम के डीसी से पूछा है कि क्या कारण है कि दो साल पहले मामला संज्ञान में आने के बाद भी जिले के एक गरीब परिवार को अभी तक जरूरी सभी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है? दो साल पहले घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी की ओर से बताया गया था कि मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत गोहला पंचायत निवासी सोनिया धीवर को राशन, मास्क उपलब्ध कराया गया है। मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रशासन द्वारा जल्द ही आवश्यक सभी सरकारी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है लेकिन उस गरीब परिवार को आज तक लाभ नहीं मिला।

Show comments
Share.
Exit mobile version