रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। यह महोत्सव 28 दिसंबर से आठ जनवरी तक चलेगा। महोत्सव में पूर्वाह्न 10 बजे से रात के नौ बजे तक लोग खरीदारी कर पाएंगे।

महोत्सव में खादी एवं सरस से जुड़े बुनकरों की कलाकारी, स्वादिष्ट व्यंजन, वेशभूषा, हस्तशिल्प, कलाकृतियाों के अलावा अलग-अलग राज्यों से आए कलाकारों की प्रस्तुतियों का लुत्फ उठाया जा सकेगा। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित नंदलाल नायक महोत्सव के उद्घाटन समारोह में प्रस्तुति देंगे।

झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के सीईओ राखाल चन्द्र बेसरा ने मंगलवार को बताया कि झारखंड वासियों के लिए महोत्सव के प्रथम दिन निशुल्क प्रवेश रखी गई है। सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version