रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बासुकीनाथ से दुमका सड़क को फोन लेन करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को एक पत्र लिखा है। लिखे गये पत्र में मुख्यमंत्री ने सावन माह में देवघर में लगने वाले मेले और सड़क की जर्जर हालत को देखते हुए फोर लेन सड़क बनाने का आग्रह किया है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने डुमरी से देवघर सड़क भी चार लेन करने के लिए आग्रह केंद्रीय मंत्री से किया है। पत्र में मुख्यमंत्री ने लिखा है कि राज्य की सड़क व्यवस्था सुदृढ़ करने में गडकरी का हमें हमेशा साथ मिला है। सोरेन ने कहा है कि देवघर से भक्त 40 किमी की दूरी पर स्थित बासुकीनाथ मंदिर में जाते हैं। ये दोनों स्थान एनएच 114ए से जुड़े हुए हैं, जो वर्तमान में बहुत खराब स्थिति में है। दुमका टॉवर चौक से बासुकीनाथ तक के मार्ग को चौड़ा और मजबूत करने का काम होना था। हालांकि मार्च, 2022 में काम समाप्त कर दिया गया।

मरम्मत के अभाव में सड़क की हालत बद से बदतर हो गई है। वर्तमान सड़क की स्थिति और श्रावणी मेले को देख जरूरी है कि सड़क मजबूत हो। हर साल श्रावण के महीने (जुलाई और अगस्त के बीच) में देश के विभिन्न हिस्सों से लाखों भक्त आते हैं और भगवान शिव को पवित्र गंगा जल चढ़ाते हैं। करीब दो साल बाद देवघर में श्रावणी मेला आयोजित होने की संभावना है। ऐसे में जरूरी है कि सड़क मार्ग व्यवस्थित हो।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि अभी एनएचए आई द्वारा देवघर से बासुकीनाथ का फोर लेन करने का काम प्रक्रिया में है। इसलिए बासुकीनाथ से दुमका तक की वर्तमान सड़क को भी टू लेन के बजाय फोर लेन कॉरिडोर के रूप में बनाने पर काम हो। साथ ही राज्य में सड़क के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए डुमरी (एनएच-02 पर) से देवघर तक के खंड को चार तक विकसित किया जाए, ताकि रांची से देवघर तक मार्ग आसान हो।

2021 को हुआ था कई परियोजनाओं का उद्घाटन

इससे पहले चार अप्रैल, 2021 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 14 सड़क परियोजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास किया था। शिलान्यास की गई सड़क परियोजनाओं की कुल लंबाई 184.8 किलोमीटर है, जिस पर 754.71 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

Show comments
Share.
Exit mobile version