रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ. एम. तौसीफ ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के वर्चुअल रैली के दौरान दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी और जनसंघ के नेता स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अंग्रेजों को माफीनामा देते थे और अंग्रेजों के लिए मुखबिरी करते थे।यही उनके नेताओं एवं बीजेपी की पूर्व की पूंजी है।उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए कांग्रेस पार्टी ने नेतृत्व में देश के लोगों ने लड़ाई लड़ी और कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता एवं नेताओं ने देश को आजाद कराने के दौरान अपना बलिदान दिया, यही फर्क बीजेपी और कांग्रेस में है।
प्रदेश प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि बीजेपी एक तरफ सेवा भाव राजनीति की बात करती है। दूसरी तरफ स्थिर सरकार को अस्थिर करके बीजेपी की सरकार बनाने के लिए संविधान के मूल्यों को ताक पर रखकर दूसरे दल के विधायकों को कैप्चर कर दूसरे राज्यों में ले जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में खरीद-फरोख्त करके सरकार बनवाती है। इसका जीता जागता उदाहरण कर्नाटक एवं मध्य प्रदेश है। डॉक्टर तौसीफ ने कहा कि बीजेपी का यही कल्चर है, उनको ट्रेनिंग दिया जाता है कि किसी भी हाल में सत्ता पर काबिज होना है।उसी कड़ी में देश के विभिन्न राज्यों में कम विधायक जीत के आने के बाद भी धनबल के जोर पर सरकार बनाया है। उसका उदाहरण गोवा और मणिपुर भी है।सत्ता के लोभ में बिहार में स्थिर सरकार को अस्थिर कर नीतीश कुमार के साथ सरकार बनाया। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी जनता को सेवा भाव का झूठा पाठ पढ़ाना छोड़े वरना इसी तरह से बीजेपी के किए हुए करतूतों का पोल खोला जाएगा।
प्रदेश प्रवक्ता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी का सत्ता सेवा भाव नहीं मेवा भाव है। तभी तो झारखंड की जनता ने उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया। मोमेंटम झारखंड, ओडीएफ अपने पूंजीपति मित्रों को आदिवासी मूलवासियों की भूमि को जबरन छीन करके भूमि देने जैसा घोटाला जनता के सामने आया और जनता ने झारखंड से उखाड़ कर फेंक दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी एवं केंद्र सरकार कोविड-19, पड़ोसी देश चीन सीमा विवाद एवं विदेश नीति जैसे मुद्दों पर फेल हो चुकी है।इसी वजह से ऐसे मुद्दों को डाइवर्ट करने के लिए वर्चुअल रैली में बगैर सिर पैर का बयान बाजी करती रहती है।
Show
comments