रांची। रांची में वैक्सीन देने के मामले में एक लापरवाही सामने आई है। मामला बरियातू स्थित एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर का है। जानकारी के अनुसार एक महिला वैक्सीन लेने आई थी। उसे दूसरा डोज लगना था। लेकिन डॉक्टरों ने कोवैक्सीन की जगह उसे कोविशिल्ड लगा दिया। इससे उसकी तबीयत खराब हो गई।

बताया जाता है कि शिवाजी नगर की रहने वाली शीला देवी को कोवैक्सीन की दूसरी डोज की जगह कोविशिल्ड लगा दिया गया। वैक्सीन लेने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसे आनन-फानन में मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

इस संबंध में रविवार को शीला देवी के पुत्र चंदन कुमार ने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद उसकी मां को चक्कर आने लगा और वह बेहोश हो गई। एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा उसकी मां को मेडिका में भर्ती किया गया है। उसने कहा कि एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर प्रबंधन उन्हें लिखित में दे कि उनसे गलती हुई है। इसके अलावा भविष्य में अगर उसकी मां की तबीयत खराब होती है तो उनका इलाज एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर के द्वारा किया जाएगा। इधर घटना की सूचना मिलते ही पीसीआर वैन के जवान मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। इस दौरान पुलिस ने चंदन से कई तरह की जानकारी भी ली।

Show comments
Share.
Exit mobile version