रांची। झारखंड भाकपा माओवादी संगठन ने पीएफआई को बैन करने का विरोध किया है। माओवादी संगठन के प्रवक्ता अभय ने कहा कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और उसके संगठन पर प्रतिबंध की संगठन निंदा करता है। हाशिये पर पड़े मुस्लिम समुदाय के अपराधीकरण का विरोध करें। अभय ने कहा कि फासीवादी भाजपा सरकार का पीएफआई पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगाने का निर्णय कठोर और लोकतंत्र विरोधी है। यह हिंदुत्व के एजेंडे का एक अभिन्न अंग है।

प्रवक्ता अभय ने कहा कि पीएफआई पर प्रतिबंध लगाकर भाजपा ने एक बार फिर मुस्लिम समुदाय का अपराधीकरण कर दिया। एनआईए ने 25 से 29 तारीख तक चार दिनों के अंतराल में देश के 11 राज्यों में तलाशी ली, जिसमें उसने 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया। पीएफआई से जुड़े 250 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया। छापेमारी से गिरफ्तार व्यक्तियों और उनके परिवार के सदस्यों को बहुत पीड़ा और बेचैनी हुई  l

Show comments
Share.
Exit mobile version