रांची। झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा के नाम से साइबर अपराधियों ने फर्जी फेसबुक बनाया है। इस अकाउंट से कई लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर पैसे की मांग कर रहे है। अपराधियों ने ठीक वैसा ही आकाउंट बनाया है। जैसा डीजीपी का वास्तविक फेसबुक अकाउंट है। उसी तस्वीर का उपयोग किया गया है, जो मूल रूप से फेसबुक अकाउंट में लगी है। डीजीपी ने कहा कि किसी ने मेरी तस्वीर का उपयोग कर नकली फेसबुक अकाउंट बनाया है और फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहा है और फेसबुक में मैसेज में संदेश भी जारी कर रहा है। कृपया ऐसे मित्र संदेश को अनदेखा करें। इस संबंध में पुलिस प्रवक्ता एवं एडीसी अभियान आरके मलिक ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि साइबर अपराधी लगातार फेसबुक के माध्यम से लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं । इसके पहले भी झारखंड में कई पुलिस अधिकारी उपायुक्त और कई लोगों का नकली फेसबुक अकाउंट बनाकर साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगी का शिकार बनाया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version