रांची। रांची के डोरंडा स्थित जैप वन में कार्यरत दफ्तरी मृणाल बनर्जी (40) ने अपने ही घर के कमरे में फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली । डोरंडा थाना प्रभारी रमेश सिंह ने बताया कि शनिवार की देर रात जैप से सूचना दी गई कि मृणाल बनर्जी नामक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली है। घटना की सूचना मिलते ही डोरंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा कि मृणाल बनर्जी जैप कैंपस में ही रहा करता था। उनकी पत्नी भी जैप में ही नौकरी करती है। मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया है कि रात में मृणाल अपने कमरे में सोने चले गये थे, वह कुछ काम में व्यस्त थे। देर रात जब वह भी कमरे में गई तो उनके पति फंदे से झूलते मिले। यह देख कर वह चिल्लाने लगी। आवाज सुन कर आस पास के लोग भी दौड़ कर वहां पहुंचे, लेकिन तब तक उनके पति की मौत हो चुकी थी।

मृणाल बनर्जी जैप में दफ्तरी के पद पर कई वर्षों से तैनात थे। साथ ही बच्चों को पढ़ाने का काम भी किया करते थे। उनकी पत्नी भी उन्ही के विभाग में कार्यरत थी। खुदकुशी के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version