रांची। झारखंड की राजधानी रांची में भी प्याज लूटने का मामला प्रकाश में आया है। अपराधियों ने नकली पुलिस बनकर प्याज से लदे पिकअप वाहन को लूटने की कोशिश की, लेकिन असली पुलिस की सक्रियता से प्याज लूट नहीं पाये और वाहन छोड़कर भाग गये। पीड़ित प्याज व्यवसायी दुर्गा साहू ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल से रांची के पंडरा बाजार समिति प्याज और लहसून खरीदने पहुंचा था। खरीदारी के बाद उसने प्याज और लहसून की बोरियां पिकअप वैन पर लोडकर रिंगरोड के रास्ते पश्चिम बंगाल लौट रहा था, लेकिन रास्ते में रिंग रोड पर नकली पुलिस बनकर अपराधियों ने पिकअप वैन को रुकवाया और उसके साथ मारपीट कर उसे मौके से भगा दिया। अपराधी पिकअप वैन लेकर भाग निकले।

व्यवसायी ने बताया कि उसने घटना की सूचना 100 नंबर पर फोन कर दी। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर पिकअप वैन को जब्त कर लिया। चारों तरफ से घिरता देख अपराधी रिंगरोड पर टंगटंग टोली के पास छोड़कर फरार हो गये। तुपुदाना ओपी प्रभारी तारिक अनवर ने बताया कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित छापेमारी कर रही है।
उल्लेखनीय है कि प्याज के दामों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के बाद इसकी लूट की घटना कई राज्यों में हो रही है। इससे पूर्व महाराष्ट्र और बिहार में प्याज चोरी का मामला प्रकाश में आ चुका है। रांची में खुदरा बाजार में प्याज 125 रुपये किलो और थोक बाजार में 80 से 90 रुपये किलो बिक रहा है। प्याज की बढ़ती कीमत से लोग त्रस्त हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version